निकाह़ में इन दो बातों का ख़याल रखें
रिश्ता करने में सब देखा जाता है मगर दीनदारी नहीं देखी जाती
और जो लोग दीनदारी देखते हैं तो उनमें भी अक्सरो बेश्तर ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ़ क़ुरआन पढ़ने को दीनदारी समझ रखा है।
1. रिश्ता उससे जोड़ें, जो अपने इ़ल्म पर अ़मल करता हो अगरचे उसके पास इ़ल्म कम ही हो
2. वो लड़का हो तो नज़रें नीची करके चलने वाला हो लड़की हो तो मुकम्मल पर्दा करने वाली हो और पर्दा वो जो ह़क़ीक़तन पर्दा है वो नहीं जिसे आज कल पर्दा समझ लिया गया है।
और अगर उसमें दूसरी बात तो हो मगर उसके पास इ़ल्म कम हो तब भी समझौता कर लेना लेकिन वो बे ह़या है तो हरगिज़ समझौता नहीं करना
क्योंकि उसे इ़ल्म सिखाना तो आसान है मगर उसका बे ह़या से बा ह़या बनना बहुत मुश्किल है